उत्तराखंड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई को, धारा 144 लागू, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल 14 जुलाई को आयोजित परीक्षा को लेकर बैठक की। बैठक में अधिकारियों को प्रस्तावित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र पर्यवेक्षकों और व्यवस्थापकों को परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए। 

 अनुराधा पाल ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीमों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी की जाएगी। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना प्रतिबंधित होगा।

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड के साथ अतिरिक्त पुलिस बल और अभिसूचना कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। स्थानीय अभिसूचना इकाइयों को सक्रिय बने रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। वर्षाकालीन मौसम के दृष्टिगत आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए मार्गों को तत्परता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि जनपद में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में 480, विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइका में 312, और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 561अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। तीन केंद्रों में शुक्रवार को धारा 144 लागू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News