25 बालक खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति के लिए चयन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मुख्यमंत्री उद्वीयमान खिलाड़ी उनंयन योजना के तहत जिला स्तरीय चयन ट्रायल हुआ। 25 बालकों का छात्रवृत्ति के लिए चयन हो गया हैं।

बृहस्पतिवार को डिग्री कालेज खेल मैदान में विकासखंड बागेश्वर, कपकोट, गरूड़ के छह वर्गों के 210 बालकों ने चयन ट्रायल में प्रतिभाग किया। ट्रायल में 25 बालकों का छात्रवृत्ति के लिए चयन हो गया है। बालिकाओं का चयन ट्रायल शुक्रवार को होगा। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी गुंंजन बाला ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

ट्रायल के दौरान सहायक प्रशिक्षक किरन नेगी, जिला खेल समवंयक कमलेश तिवारी, गणेश धपोला, मनोज काण्डपाल, अंजू कालाकोटी, कुलदीप वर्मा, किशोर कुमार, लक्ष्मण कोरंगा, कुदंन सिंह कालाकोटी आदि मौजूद रहे। संवाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News