112 पर मिली शिकायतों का कम से कम समय में रिस्पांस दें: एसपी घोड़के

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा कोतवाली/अभिसूचना इकाई/पुलिस संचार शाखा बागेश्वर का किया बारीकी से वार्षिक निरीक्षण, सम्बंधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वाराथाना कोतवाली बागेश्वर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।थाना परिसर,कर्मचारी बैरिक, थाना कार्यालय/सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सम्बन्धित को निर्देशत किया गया थाना परिसर व थाना कार्यालयों में साफ-सफाई/रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाय।

महोदय द्वारा कोतवाली में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के संबंध में जानकारी लेकर शस्त्रों की हैंडलिंग कराई गई एवं समय-समय पर शस्त्र अभ्यास करने तथा शस्त्रों की साफ-सफाई/रखरखाव उचित रखने के निर्देश दिये गये। आपदा उपकरणों का जायजा लेते हुए सभी आपदा उपकरणों को तैयारी की हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण में थाना/CCTNS कार्यालय के समस्त अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर कार्यालय स्टाँफ को अभिलेखों अध्यावधिक रखने, सीसीटीएनस कार्यो का अवलोकन कर सम्बन्धित कर्मियों को सभी आनलाईन पोर्टलों/उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्राप्त शिकायतों/चरित्र सत्यापनों आदि में समय पर कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिये गये।

नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमित रुप से कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिये गये साथ ही ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर सख्त हिदायत दी गयी। डायल 112 व महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों पर कार्यवाही व आगंतुकों की सहायता करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक मदोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर व डायल 112 की सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर अपडेट रखने व डायल 112 की सूचनाओं पर कम से कम समय में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने में नियुक्त समस्त स्टाँफ को थाने में आने वाले आगन्तुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार रखते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने साथ ही थाने पर प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

लम्बित मुकदमाती मालों के निस्तारण व लम्बित विवेचनाओं में शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण करने तथा लम्बित शिकायतों/जांच प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण कर, मा0 न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को भी शत-प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला/बाल अपराधों की रोकथाम व नशा मुक्ति हेतु स्कूलों/काँलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों/नये कानूनों, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा अभिसूचना इकाई बागेश्वर का निरीक्षण किया गया। अभिसूचना इकाई को रिकार्ड को सही प्रकार से रखने/अध्यवधिक करने एवं सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में होने वाली समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।

पुलिस संचार शाखा के अंतर्गत D.C.C/112/C.C.T.V डी0सी0आर0, पोलनेट, रिपिटर केंद्र का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को रजिस्टरों को अपडेट रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा शाखाओं के अभिलेखों/महत्वपूर्ण प्रपत्रों, भवन/कार्यालय की साफ-सफाई अन्य उपकरणों की स्थिति का निरीक्षण कर शाखा से संबंधित समस्त पत्रावली और अभिलेखों को अध्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अधि0/कर्म0 का सम्मेलन लेकर उनकी विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

Breaking News