अयोध्या। राम मंदिर को लेकर आई धमकी के बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा का निरीक्षण कर जायजा लिया।
एसएसपी राजकरण नय्यर ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया।कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है। यहां सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। जोन में सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं। जिला पुलिस के अलावा पीएसी को लगाकर सुरक्षा की जा रही है। महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी 24 घंटे की जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है। धमकी के बाद अयोध्या में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। राम मंदिर में सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। राम मंदिर के तमाम स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।