मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश, विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व संवर्धन से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण पर विशेष बल दिया। साथ ही पटल सहायक को समीक्षा बैठक से संबंधित प्रेजेंटेशन को और अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं तथ्यपरक बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पुराने मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय में अर्जेंसी लगाने के निर्देश दिए। संभागीय परिवहन अधिकारी को मार्च तक शत-प्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि चालान किए गए वाहन चालकों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर प्रभावी वसूली सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं एआरटीओ को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने को कहा, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को सस्ता गल्ला गोदामों का नियमित निरीक्षण करने, खाद्य पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा गलत तरीके से जारी राशन कार्डों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शीतकालीन क्षेत्रों में शत-प्रतिशत राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को किसी भी स्थिति में खराब अथवा अमानक राशन उपलब्ध न कराया जाए।
जिलाधिकारी ने खाद्य संरक्षा अधिकारी को दैनिक उपभोग की खाद्य सामग्री की नियमित सैंपलिंग बढ़ाने एवं नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने, आबकारी अधिकारी को सभी मदिरा दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट प्रदर्शित कराने तथा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निकायों को चालानी कार्रवाई बढ़ाकर राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने को कहा गया।
इसके अतिरिक्त सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यों में तेजी लाते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिला अधिकारी एन.एस. नबियाल सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
