बागेश्वर। एनएसयूआई और एबीवीपी ने जम्मू कश्मीर के कटवा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कठायतबाड़ा स्थित गोविंद बल्लभ पार्क में कैंडल जलाकर मौन धारण किया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, एनएसयूआई प्रदेश सचिव प्रकाश वाच्छमी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष जयदीप कुमार, पूर्व छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रेमचंद, दिव्यांश पिंडारी, तनुज, जितेंद्र, राहुल बारकोटी आदि मौजूद रहे।
उधर, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चौक बाजार स्थित गोविंद बल्लभ पंत स्मारक में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदानों को याद किया। इस मौके पर एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री सौरभ जोशी, जिला संयोजक बबलू मेहरा, भावना, पूजा फर्स्वाण, विक्रम दानू, हरेंद्र दानू, मनोज, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।