बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के पंडित बीडी पांडेय परिसर में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी सागर जोशी ने जीत हासिल कर परिसर में एनएसयूआई का परचम लहरा दिया। सागर ने कुल 423 मत प्राप्त किए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार को 343 वोट मिले, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रत्याशी हरेंद्र दानू 317 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
उपाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन पांडेय विजयी घोषित किए गए, जबकि अन्य पदों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हुआ। चुनाव में कुल 2102 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 1105 ने मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाई। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
इस जीत के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिसर में विजयी उम्मीदवारों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। छात्रसंघ चुनाव के नतीजों ने परिसर की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

