शिक्षक डॉ हरीश दफौटी ने 27वी बार रक्तदान कर बचाई महिला की जान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: राइंका सलानी में तैनात शिक्षक डॉ. हरीश दफौटी ने खून की कमी से जूझ रही महिला को ओ निगेटिव रक्तदान किया। उन्होंने 27 वी बार रक्तदान किया।

जिला अस्पताल में एनीमिया की मरीज माया देवी को खून की जरूरत थी। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया की अपील पर डॉ. दफौटी ने रक्तदान किया। बता दे की महिला का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था। लेकिन ब्लड बैंक में इस ग्रुप का रक्त नहीं मिला। परिजनों और अस्पताल स्टाफ की कोशिश के बाद भी रक्त का इंतजाम नहीं हो पाया। इधर महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी। इसे देखते हुए चिकित्सकों ने त्वरित रूप से रक्त चढ़ाने को कहा। इस बीच रेडक्रास कार्यकर्ता डॉ हरीश दफौटी महिला की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने आपात स्थिति के बीच रक्तदान कर महिला की जान बचाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News