फायर स्टेशन गरुड़ ने जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
बागेश्वर। वर्तमान समय में फायर सीजन की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में आज फायर स्टेशन गरुड़ को फायर स्टेशन बागेश्वर के माध्यम से समय 11: 57 बजे गरुड़ कौसानी मोटर मार्ग पर ग्राम भेटा दर्शनी के पास सड़क से ऊपर जंगल में आग लगने की सूचना दी गयी।
सूचना तत्काल अमल में लाते हुए फायर यूनिट गरुड़ शीघ्र वाटर टेंडर सहित घटना स्थल पहुंची। आग आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी, फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को नियंत्रित कर पूर्ण रूप से बुझाया तथा आस–पास के क्षेत्र को आग के नुकसान से सुरक्षित किया । आग से अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ । बाधित यातायात को सुचारु किया गया। जिस दौरान मौके पर तहसीलदार गरुड़ उपस्थित थी।