बागेश्वर। फायर स्टेशन इंचार्ज लीडिंग फायर मैन गणेश चंद्र के नेतृत्व में मजियाखेत निवासी एक व्यक्ति के आवासीय मकान में आम के विशालकाय पेड़ की टहनी टूटने से टहनी का मकान के छत पर गिरने का खतरा बना हुआ था।
लीडिंग फायर मैन गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट और एसडीआरएफ की टीम ने मोहन गुरानी की आवासीय भवन में आम के पेड़ की टहनी को त्वरित कार्यवाही करते हुए वूडन कट्टर और रस्सी के सहारे से छोटे –छोटे टुकड़ों में काटकर मकान के पास से किनारा किया। आवासीय भवन को टूटी हुई पेड़ के टहनी से होने वाले नुकसान से सुरक्षित किया गया।