बागेश्वर। औलानी गांव में बच्ची को शिकार बनाने वाले तेंदुए का वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांडा क्षेत्र में तीन दिन पहले मासूम बच्ची योगिता उप्रेती पर हमला करने के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गस्त बढाई थी। आज शनिवार देर सायं विशेषज्ञ डॉ हिमांशु पांगती ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर दिया है। तीन दिन से वन विभाग की टीम तेंदुए की धरपकड़ के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। घटनास्थल से करीब आधे किमी की दूरी पर तेंदुए ने कल एक गाय को मार दिया था। वन विभाग ने उसी को केंद्र बनाकर मचान तैयार की और गाय की लाश के समीप भोजन के लिए आए तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर दिया है। डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर दिया गया है