बागेश्वर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 08 से 14 वर्ष के चयनित 150 बालक और 150 बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। चयन ट्रायल विद्यालय स्तर पर 10 से 14 जुलाई, न्याय पंचायत और नगर पालिका स्तर पर 15 से 17 जुलाई, ब्लॉक स्तर पर 18 से 20 जुलाई, और जिला स्तर पर 25 से 27 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्तरीय ट्रायल की तैयारियां को लेकर जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने और ट्रायल का पारदर्शिता से आयोजन करने के निर्देश दिए। ट्रायल आयोजन स्थलों पर पानी, शौचालय, और फर्स्ट ऐड की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। चयन ट्रायल में सरकारी, प्राइवेट स्कूल और स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे भी भाग ले सकते हैं, बशर्ते वे उत्तराखंड के निवासी हों और आवश्यक प्रमाण पत्र साथ लाएं।