चार दिन जिले में रही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की टीम,परखी स्वास्थ्य व्यवस्था

खबर शेयर करें -

बागेश्वर।चार दिवसीय जिले के दौरे पर आयी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की कामन रिव्यू मिशन दल द्वारा जनपद बागेश्वर में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की पड़ताल की। उन्होंने भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा तथा योजनाओं के आम जन को मिलने वाले लाभों का भौतिक सत्यापन किया। केंद्र की टीम द्वारा जनपद बागेश्वर के जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट,कांडा,बैजनाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाली,सानिउडियार,आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौरा,कर्मी का भ्रमण किया गया तथा ग्राम जसरौली क्षेत्र ऐथाण तथा देवलचौरा के ग्राम स्वास्थ्य,पोषण एवं पोषण समिति के सदस्यों व गर्भवती महिलाओं के साथ योजनाओ के लाभों के बारे में जानकारी ली।

केंद्रीय दल ने जिले के भ्रमण के बाद गुरुवार देर शाम को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई के साथ फील्ड भ्रमण कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं और उपचार के बारे में फीड बैक दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट का भी उचित निस्तारण किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गर्भवती महिलाओं के साथ ही मरीजों को यथा समय मिले इस दिशा में तेजी के साथ काम करते हुए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

सीएमओ डॉ.कुमार आदित्य तिवारी ने केंद्रीय टीम द्वारा दिए गए फीडबैक व सुझाव के मुताबिक कार्य करने का भरोसा दिया।

बैठक में केंद्रीय टीम में आयुक्त डा.दिव्या वलेचा,प्रशांत,आशीष,डा.वैस्टी,डा.अनिता,डा मंजू,हेमंत,के साथ राज्य स्तर से डा.उमा रावत,सलाहकार मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News