परिसर में छात्र संगठनों के बीच जमकर मारपीट हुई

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पंडित बीडी पांडे परिसर में एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसके चलते परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिसर में एबीवीपी का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच विवाद शुरू हो गया। पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

झगड़े में छात्र संगठनों के साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता और पदाधिकारी भी शामिल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ अंकित कंडारी और कोतवाल कैलाश सिंह नेगी पुलिस बल के साथ परिसर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

एबीवीपी प्रदेश सचिव सौरभ जोशी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने कार्यक्रम में जबरन घुसकर मारपीट की और अतिथि शिक्षक के साथ भी अभद्रता की। दूसरी ओर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कमलेश गढ़िया, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार और पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार ने एसपी अक्षय प्रहलाद कोण्डे को ज्ञापन सौंपकर परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और राजनीतिक कार्यक्रम का परिसर में विरोध किया।

सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि एक पक्ष की ओर से शिकायत प्राप्त हुई हैं। मामले में शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News