गरुड़ के स्कूल में सांप घुसने से मची अफरातफरी, बुजुर्ग ने पकड़ा सांप

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। गरुड़ के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में अचानक एक सांप घुस गया। सांप के घुसने की सूचना मिलते ही बच्चों और शिक्षकों में दहशत फैल गई, जिससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए।

स्कूल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग को सूचित किया, जिसके कुछ समय बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, इससे पहले गढ़सेर से आए एक बुजुर्ग ग्रामीण ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और वन विभाग को सौंप दिया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली।

वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है, और स्कूल परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने सभी को शांत कराया और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News