बागेश्वर में हाई-टी के साथ सरकार के तीन सालों पर विचार-विमर्श हुआ

खबर शेयर करें -

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार शाम विकास भवन सभागार, बागेश्वर में एक विचार-विमर्श एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागेश्वर विधायक पार्वती दास, जिलाधिकारी आशीष भटगाईं के समक्ष जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, उद्योगपतियों, काश्तकारों और किसानों के साथ गहन चर्चा की गई।

बैठक में किसानों और काश्तकारों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिनमें पर्यटन, कृषि संबंधी सहायता, वन संपदा के उपयोग, नशा मुक्ति, पर्यावरण एवं विपणन से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। चिंतन गोष्ठी के दौरान उद्योगपतियों ने जिले में निवेश और स्वरोजगार को लेकर अपनी राय रखी। कार्यक्रम में हाई-टी के दौरान अनौपचारिक संवाद हुआ, जिसमें विभिन्न विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

विधायक श्रीमती पार्वती दास ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को एक गंभीर मुद्दा बताते हुए इसके समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, किसानों, उद्यमियों और नागरिकों को उनके बहुमूल्य सुझावों और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जिले में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला और जनप्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं उद्यमियों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।
जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने अपने संबोधन में कहा कि स्वरोजगार और वैकल्पिक रोजगार के अवसरों पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने सुगंधित पौधों की खेती, पर्यटन विकास और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी को जिले की आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने वीर चंद्र गढ़वाली योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी सरकारी नीतियों को आत्मनिर्भरता बढ़ाने में सहायक बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटकों को जिले में अधिक समय तक रोकने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिससे स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। भविष्य की रेलवे और सड़क परियोजनाओं से जिले की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

साथ ही जिलाधिकारी ने साफ किया कि सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और यदि कहीं लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रभा गढ़िया, महामंत्री भाजपा संजय परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, हरीश सोनी, इंद्र सिंह परिहार, थ्रिष कपूर, विपिन उप्रेती, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, रमेश पर्वतीय, सीडीओ आरसी तिवारी, सीईओ जीएस सोन, डीडीओ संगीता आर्या, डीपीओ मंजुलता यादव, डीएसटीओ दिनेश रावत, डीएचओ आरके सिंह आदि उपस्थित रहे।

Breaking News