बागेश्वर। आगामी उत्तरायणी मेला 2026 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्र का ट्रैफिक रूट प्लान दिनांक 12-01-2026 से 22-01-2026 तक प्रभावी रहेगा।
बागेश्वर शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों/ टैक्सी वाहनों/दुपहिया/चौपहिया वाहनों(प्राइवेट) का प्रवेश पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा । अति आवश्यक सेवाओं (दूध, गैस, सब्जी, खाद्यान्न के वाहन)/ दुपहिया/चौपहिया वाहनों का पास होने पर ही शहर में आवागमन की अनुमित दी जायेगी।
मेले में आने वाले समस्त मेलार्थियों के चौपहिया वाहनों को डिग्री कॉलेज ग्राउंड में पार्क किये जायेंगे।
टैक्सी वाहनों का मेले के दौरान निर्धारित स्टैंड से मेला क्षेत्र की ओर प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
समस्त बसें अपने निर्धारित रुट पर ही पार्क होंगी तथा अपने निर्धारित रुट से ही संचालित होंगी ,मेला क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा।
मेला क्षेत्र में पास वाले वाहनो को ही आवागमन की अनुमति दी जायेगी।
ट्रैफिक रूट प्लान-
1-अल्मोडा ताकुला मार्ग से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड रोड जाना है मांग का धारा ➡️विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज ➡️ जजी(नदी गांव) बाईपास ➡️ द्यांगड से आएंगे/जाएंगे।
2.अल्मोड़ा/ताकुला मार्ग से ➡️ कपकोट/भराड़ी/काण्डा/पिथौरागढ़/शामा आने-जाने वाले समस्त भारी/हल्के वाहन बिलौना बाईपास ➡️ चण्डीका ➡️ पुराना आरटीओ तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।
3- कपकोट/भराड़ी/शामा से गरुड़/कौसानी/सोमेश्वर को आने/जाने वाले हल्के/भारी वाहन आरे बाईपास ➡️ भगवती मन्दिर ➡️द्यांगड बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।
4-गरुड मार्ग से हल्द्वानी /अल्मोडा/ ताकुला को जाने वाले वाहन द्यांगड बाईपास से ➡️ सेन्ट जाँसेफ स्कूल ➡️ जजी(नदी गांव) ➡️ विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज ➡️ मांग का धारा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
5-गरुड मार्ग से कपकोट /भराड़ी ➡️ शामा ➡️ पोथिगं मार्ग को जाने वाले वाहन द्यांगड वाईपास से ➡️भगवती मन्दिर ➡️ आरे बाईपास होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
6-गरुड़ मार्ग से काण्डा /मण्डलसेरा/ पिथौरागढ के जाने वाले वाहन द्यांगड वाईपास से ➡️भगवती मन्दिर ➡️ आरे बाईपास➡️ आनन्दी एकडमी ➡️ आर्मी केन्टीन ➡️ भागीरथी बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
7-पिथौरागढ/काण्डा मार्ग से आने वाले वाहन जिन्हे हल्द्वानी /अल्मोडा/ ताकुला मार्ग को जाना हैं पुराना ARTO तिराहे से ➡️ चण्डीका रोड ➡️ आरएफसी गोदाम होते हुए ➡️ बिलौना बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
8-नये सरयू पुल से अस्पताल तिराहा व अस्पताल तिराहा से सरयू पुल की ओर सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन वर्जित रहेगा।
मेले के दौरान निर्धारित टैक्सी वाहनों का स्टैंड –
1-भराडी से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों हेतु टैक्सी स्टैंड 👉🏻 डिग्री कॉलेज ग्राउंड।
2.ताकुला रोड में संचालित होने वाले समस्त टेक्सी वाहनों हेतु टैक्सी स्टैंड 👉TVS शोरूम ताकुला रोड के सामने।
3.गरूड रोड में संचालित होने वाले समस्त टैक्सी वाहनों हेतु टैक्सी स्टैंड 👉 द्यांगण बाईपास।
4.कांडा रोड में संचालित होने वाले समस्त टैक्सी वाहनों हेतु टैक्सी स्टैंड 👉भागीरथी बाईपास से पीछे।
5.नदीगॉव रोड में संचालित होने वाले समस्त टैक्सी वाहनों हेतु टैक्सी स्टैंड 👉 मिलन आइस्क्रीम फैक्ट्री के पीछे।
मेले के दौरान निर्धारित बस स्टैंड –
1.गरुड बैरियर के पीछे (निर्माणाधीन पार्किंग)
टूव्हीलर पार्किंग-
1.बस स्टेशन- बाइक पार्किंग।
2.मीट मार्केट कांडा रोड-बाइक पार्किंग।
3.भराडी स्टैंड- बाईक पार्किंग।
मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों को बागेश्वर क्षेत्र में स्थापित किये गये बैरियरों से आगे जाने की अनुमति बिना पास के नही दी जायेगी।
बैरियर-
1.डिग्री कॉलेज तिराहा।
2.गरुड़ टैक्सी स्टैंड।
3.आरे बाईपास बैरियर।
4.ताकुला बैरियर।
5.कांडा बैरियर(भागीरथी तिराहा)
6.ध्यांगण बैरियर।
अपील-
बागेश्वर पुलिस आम जनता एवं मेले में आये श्रद्धालुओं से अपील करती है की मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्धारित सभी नियमों का पालन करें एवं बागेश्वर पुलिस का सहयोग प्रदान करें।
