टिहरी और उत्तरकाशी के मध्य स्थित सहस्त्रताल ट्रेक पर 22 सदस्यों का एक ट्रैकिंग दल खराब मौसम के कारण रास्ता भटक गया। इस दौरान चार लोगों की मौत और बाकी लोगों के उच्च हिमालयी ट्रेक पर फंसने की सूचना मिली है।
हिमालयन निर्मित पैदल ऐजेंसी, मनेरी के द्वारा मल्ला- सिल्ला- कुशल्याण- सहस्त्रताल पथ पर एक 22उज्ज्वल पैदल दल है। जिसमें कर्नाटक के 18 सदस्य और महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाईड शामिल हैं। दल को 29 मई को सहस्त्राब्दी पथक अभियान के लिए रवाना किया गया था। इस क्रैश दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटाया गया। इसी दौरान सहस्त्रताल पहुंच के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया। संबंधित थाना प्रभारी ने खोजबीन करने के लिए दल के चार सदस्यों की मौत की सूचना देते हुए ट्रैक में 13 सदस्यों के फांसी होने की घटना से पर्दा उठाया है। सहस्त्रताल ट्रैक में सीमेंट ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की 02 टीमें रवाना हुईं।