नैना और गोलू भाई की अनूठी पहल, राखी के दिन बहनों को दी निशुल्क टैक्सी सेवा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के नैना और गोलू भाई पिछले 15 वर्षों से राखी के पर्व पर महिलाओं को निशुल्क टैक्सी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस वर्ष भी उन्होंने अपनी इस परंपरा को जारी रखते हुए, सोमवार को राखी के अवसर पर बागेश्वर से बालीघाट, धरमघर, रीमा-प्रचार और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की।

दोनों भाइयों की इस सराहनीय पहल से क्षेत्र की बहनों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और उनकी जमकर सराहना की। उनके इस सामाजिक सेवा कार्य के लिए पुगर घाटी विकास मंच द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान समारोह में हरीश कालाकोटी, राजेश रौतेला, नरेंद्र रौतेला, कैलाश कोरंगा, हिमांशु और रोहित आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

नैना और गोलू भाई की इस सेवा ने बागेश्वर में एक मिसाल कायम की है, जिससे समाज में भाई-बहन के रिश्ते की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News