समर्थ पोर्टल पर 14 तक होंगे आवेदन

खबर शेयर करें -

देहरादून। कैंपस और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल को अब 14 जून तक खोल दिया गया है।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में प्रवेश से कोई भी विद्यार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा की राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध सभी शासकीय, अशासकीय और निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 14 जून तक बढ़ा दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया। उनको स्नातक प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन करने का एक और मौका दिया गया है।

Breaking News