यूपी की पूजा तोमर यूएफसी में जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

खबर शेयर करें -

अमेरिका। यूपी मुजफ्फरनगर के गांव बुढाना की रहने वाली पूजा तोमर ने अमेरिका में झंडे गाड़ते हैं। मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में उन्होंने इतिहास रचा है। वह अल्टोमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) की चाउट जीतने चाली देश की पहली एमएमर फाइटर बन गई हैं। पहली फाइट लड़ रहीं पूजा ने 52 किलो भारवर्ग में ब्राजील की रायने डास सांतोस को 30-27, 27-30, 29-28 से हराया।

वृशु विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं पूजा। पूजा ने शुरुआत में चुशू को अपनाया। वह इस खेल में पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन बनीं। कह कराटे और ताईक्वांडो में भी दखल रखती हैं। उन्होंने वुशु की विश्व चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया।

उन्होंने वुशु से मिक्स मार्शल आर्ट तक का सफर तय किया है। पूजा साइक्लोन के नाम से हैं मशहूर। पूजा ने जीत के बाद कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि भारतीय प्रशंसकों और भारतीय फाइटरों की है। वह केवल यही सोच रही थीं कि उन्हें जीतकर दुनिया को यह दिखाना होगा कि भारतीय फाटर हारने वाले नहीं हैं, बल्कि उनमें दम है। वह बीते वर्ष अक्तूबर में ही यूएफसी से जुड़ी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News