हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रहा था वाहन, पतलोट मार्ग पर हुआ, सात घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही मैक्स पतलोट मोटर मार्ग पर अनरबन के पास खाई में गिरी गई। हादसे में वाहन चालक, दंपती और बेटी समेत छह की मौत हुई।जबकि सात घायल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जुट होकर पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दी। मौके पर विधायक राम सिंह कैड़ा भी पहुंचे।

घायलों को पतलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से एबुलेंस से एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

वाहन में सवार इन लोगों की मौत हुई ।भुवन चंद्र भट्ट (30) पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी (वाहन चालक), ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट, महेश चंद्र परगांई (36) पुत्र रमेश चंद्र भद्रकोट, भद्रकोट, कविता परगांई (13) पुत्री पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी महेश निवासी भद्रकोट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News