उत्तराखंड में 10 जुलाई को दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा 

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को हरी झंडी दे दी है। राज्य में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होना है।

आयोग के मुताबिक 14 जून को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। फिर 21 जून तक नामांकन किया जाएगा। और 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 10 जुलाई को मतदान होगा। और 13 जुलाई को मतगणना होगी। आयोग के अनुसार 15 जुलाई 2024 से पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए। बदरीनाथ सिंह पर राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे और मंगलौर सीट पर सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News