आयुर्वेद विभाग बागेश्वर द्वारा योग शिविर का आयोजन हुआ

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग बागेश्वर द्वारा आज आनंदी एकेडमी, बागेश्वर में एक योग शिविर का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में योग सत्र के साथ-साथ आयुर्वेदिक परिचर्या, पोषण, नशामुक्ति तथा स्वस्थ जीवन शैली पर विस्तृत चर्चा की गई। शिविर का संचालन डॉ. प्रीति टम्टा, योग अनुदेशक नंदन नगरकोटी, कविता परिहार एवं नाजिम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन भाकुनी, प्रधानाचार्य गौरव पंत, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कुल 130 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। आयुर्वेद विभाग बागेश्वर द्वारा आयोजित यह शिविर जन-जागरण, स्वास्थ्य संवर्धन एवं योग-आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News