बागेश्वर मंडलसेरा भाना नौले में रेडक्रॉस सोसायटी ने स्वच्छता अभियान चलाया। भाना नौले की हालत बेहद बुरी हो गई थी। नौला पूरी तरह सूख चुका है। नौले के भीतर गंदगी भरी हुई थी। आसपास के क्षेत्र में भी कचरा, गंदगी और गंदा पानी जमा होने से दुर्गंध आ रही थी। रेडक्रॉस के सदस्यों ने नौले की सफाई की और वहां जमा गंदगी को साफ किया। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती ने कहा कि सोसायटी अपने प्रयास से लोगों को जगाने का काम कर रही है। वहां के लोगों से आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की गई। रेडक्रॉस सोसायटी के स्वच्छता अभियान के बाद नगरपालिका के सफाई निरीक्षक रजत कुमार ने मौके पर आकर एकत्र कूड़े को संबंधित स्थान से हटवाने की बात कही। इस दौरान रेडक्रॉस टीम में वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा, डॉ. केवल आनंद कांडपाल, कन्हैया वर्मा, ललित पाठक, शंकर पांडे, कृष्णा पांडे, ओजस्विनी पांडे, कुंदन राम आदि शामिल थे।