धारचूला में राहत: पावर हाउस में फंसे 11 कर्मी सुरक्षित बाहर निकाले गए

खबर शेयर करें -

धारचूला/पिथौरागढ़। तीन दिन से एनएचपीसी के भूमिगत पावर हाउस में फंसे 11 कर्मियों को आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शनिवार शाम ऐलागाड़ स्थित पावर हाउस के समीप अचानक पहाड़ी दरकने से भारी मलबा और बोल्डर टनल के प्रवेश द्वार पर जमा हो गए थे। इसके चलते कुल 19 अधिकारी और कर्मचारी अंदर ही फंस गए थे।

रविवार को राहत कार्य शुरू किया गया और शुरुआती प्रयास में आठ कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। हालांकि शेष 11 कर्मी मलबे के कारण बाहर नहीं आ पाए। स्थिति गंभीर होने पर प्रशासन और एनएचपीसी की टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे। फंसे कर्मचारियों तक खाद्य सामग्री और जरूरी सामान पहुंचाया गया, जिससे वे सुरक्षित रह सकें।

मंगलवार को तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने रास्ता खोलकर सभी 11 कर्मियों को बाहर निकाल लिया। बाहर आने के बाद सभी की मेडिकल जांच की गई, जिसमें उनकी स्थिति सामान्य पाई गई। राहत की बात यह है कि किसी भी कर्मचारी को गंभीर चोट नहीं आई। अब दूसरी शिफ्ट के कर्मचारियों को आवश्यक सामान के साथ पावर हाउस भेज दिया गया है।

यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे भूस्खलन की गंभीरता को एक बार फिर सामने लाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून में इस तरह की घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News