बागेश्वर में आज विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए प्रतिभागियों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विज्ञान कविता हिंदी/स्थानीय भाषा, विज्ञान कविता अंग्रेज़ी भाषा, विज्ञान मॉडल, विज्ञान क्विज़ और विज्ञान नाटक जैसी पाँच प्रमुख गतिविधियों का आयोजन किया गया। जूनियर और सीनियर वर्ग में विभाजित इस प्रतियोगिता में जिले के तीनों विकासखंडों से 40-40 प्रतिभागी शामिल हुए। कुल 120 बच्चों ने महोत्सव में भाग लेकर विज्ञान की समझ और रचनात्मकता का परिचय दिया। यह आयोजन उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकोस्ट, देहरादून के तत्वावधान में किया गया। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना, नवाचार की भावना को प्रोत्साहन देना और उन्हें विज्ञान के वास्तविक उपयोग से जोड़ना है। बागेश्वर से चयनित विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
वहीं कार्यक्रम समन्वयक जोशी ने बताया कि ऐसे महोत्सव बच्चों को विज्ञान से जोड़ने और नई सोच विकसित करने का बेहतरीन मंच हैं। यहां से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो बच्चों के लिए गौरव की बात होगी।
वहीं प्रतिभागी छात्रा गीतांजलि मेर ने बताया कि मैंने विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस तरह के आयोजन हमें किताबों से बाहर सोचने और विज्ञान को अपने आसपास की समस्याओं से जोड़ने की प्रेरणा देते हैं।
वहीं छात्रा सुनिधि ने बताया कि विज्ञान कविता के माध्यम से मैंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ऐसे महोत्सव से हमें आत्मविश्वास मिलता है और अपनी सोच समाज तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।
बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता और नवाचार की ललक जगाने वाला यह महोत्सव न केवल उन्हें प्रतियोगिता का अवसर देता है, बल्कि समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्कशीलता के प्रसार का भी एक सशक्त माध्यम है।
विजेता प्रतिभागी
विज्ञान नाटक
– जूनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत कोयराली
– द्वितीय स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट
– तृतीय स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज खुनौली
– सीनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट
– द्वितीय स्थान: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत कोयराली
– तृतीय स्थान: राजकीय
कविता प्रतियोगिता
– हिंदी कविता जूनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: ऋतिक
– द्वितीय स्थान: कल्पना भट्ट
– तृतीय स्थान: गर्वित
– हिंदी कविता सीनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: प्रांजलि पंथ
– द्वितीय स्थान: निशा पंडा
– तृतीय स्थान: स्नेहा आर्य
– अंग्रेजी कविता जूनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: चांदनी
– द्वितीय स्थान: राकेश कुमार
– तृतीय स्थान: सुहानी
– अंग्रेजी कविता सीनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: जागृति बूटोला
– द्वितीय स्थान: अंशु
– तृतीय स्थान: भावना फरसवान
विज्ञान मॉडल
– जूनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: अखिलेश पांडे
– द्वितीय स्थान: मुकेश कपकोटी
– तृतीय स्थान: तनुजा पपोला
– सीनियर वर्ग:
– प्रथम स्थान: कुमारी वर्षा
– द्वितीय स्थान: गीतांजलि मेर
– तृतीय स्थान: भूमिका जोशी
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

