15 साल के लड़के ने नेशनल गेम्स में किया कमाल, मां को दिया सफलता का श्रेय

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स के निशानेबाजी में सोमवार को बड़ा उलटफेर देख दर्शक चौंक पड़े। पुरुष वर्ग की 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में कनार्टक के 15 साल के जोनाथन एंथनी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। जोनाथन एंथनी हाईस्कूल के छात्र हैं। जोनाथन ने ओलंपिक पदकधारी सरबजोत सिंह सहित सात नेशनल खिलाड़ियों को हराकर सोना जीत सभी मुग्ध कर दिया। गोल्ड मेडल जीतकर बेहद खुश नजर आ रहे जोनाथन का कहना था प्रतियोगिता से पहले वह थोड़ा घबराए हुए थे। खासकर तब जब ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत उनके सामने आए। जोनाथन के मुताबिक, वह सरबजोत सिंह को हराकर खुश भी हैं और दुखी भी। खुशी इस बात की थी कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता पछाड़ा है। जोनाथन की मां भी स्टेडियम में इस इतिहासिक पल की गवाह बनी।

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में चौथे स्थान पर रहे, जोकि बड़ा उलटफेर था। गोल्ड जीतने वाले जोनाथन सरबजोत को वह अपनी प्रेरणा मानते हैं इसलिए उनकी हार से दुखी भी हैं। जोनाथन ने अपनी सफलता का श्रेय कोच को दिया। जोनाथन पिछले तीन साल से शूटिंग में हाथ आजमा रहे हैं। जोनाथन राष्ट्रीय खेलों से पहले खेलो इंडिया में जूनियर स्तर पर कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। सैन्य पृष्ठभूमि से आने वाले जोनाथन का कहना था कि उन्होंने धैर्य, एकाग्रता और अनुशासन सेना से ही सीखा है।

Breaking News