बैजनाथ में जब्त 2016 अवैध शराब की बोतलों को किया नष्ट

खबर शेयर करें -

*थाना बैजनाथ पुलिस ने लंबित मालों के निस्तारण के दौरान आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त की गयी अवैध शराब की नष्ट।*

*श्री चंद्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा* समस्त थाना प्रभारियो को थानों में अभियोगों से संबंधित लंबित मालों के निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा आज दिनांक- 03/04/2025 को माननीय न्यायालय से नियमानुसार आदेश प्राप्त कर वर्ष 2019 से 2024 तक के आबकारी अधिनियम के *लंबित मालों का निस्तारण करते हुए कुल 94 पेटी /पुलिंदों में लगभग 2016 शराब की बोतलों को कमेटी के समक्ष नष्ट किया गया* इस दौरान कमेटी में *श्री जितेंद्र वर्मा उप जिलाधिकारी गरुड़, श्री अजय लाल शाह क्षेत्राधिकारी बागेश्वर, श्री गौरव अग्रवाल अभियोजन अधिकारी गरुड़ व श्री प्रताप सिंह नगरकोटी थानाध्यक्ष थाना बैजनाथ* उपस्थित रहे।

Breaking News