208 खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत डिग्री कॉलेज खेल मैदान में जिला स्तरीय चयन ट्रायल हुआ। चार वर्गों में चयनित 100 बालक और 100 बालिकाओं काे छात्रवृति दी जाएगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला ने बताया कि 14 से 23 आयुवर्ग के बीच चार वर्गों के बालक और बालिकाओं का डिग्री कॉलेज खेल मैदान में चयन ट्रायल कराया गया।

चयन ट्रायल में कुल 208 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 82 बालिका और 126 बालकों ने भाग लिया। एथलेटिक्स में 62, जूडो में 21, कराटे में 18, बैडमिंटन में 44, फुटबॉल में 25, बास्केटबॉल में 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ट्रायल संपन्न कराने में सहायक प्रशिक्षक किरन नेगी, जिला खेल समवंयक कमलेश तिवारी, गणेश धपोला, अंजू कलाकोटी, प्रताप सिंह, किशोर कुमार, कुन्दन सिंह कालाकोटी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News