बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने 54 वर्षीय पुष्पा देवी को एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी भेजा। शुक्रवार देर शाम को भाकडपंत निवासी पुष्पा देवी को अचानक सीने में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जिससे परिजन घबरा गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कांडा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ह्रदयघात की आशंका जताई और उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी। महिला के परिजनों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएम से एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की अपील की।
डीएम ने तुरंत मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन विभाग से संपर्क कर एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराई। हालांकि खराब मौसम के कारण एयर एम्बुलेंस भेजना उस समय संभव नहीं हो पाया। मरीज को सीएचसी कांडा से जिला अस्पताल बागेश्वर लाया गया। शनिवार सुबह मौसम साफ होते ही डिग्री कॉलेज खेल मैदान हेलीपैड पर एयर एम्बुलेंस भेजी गई। वहां से पुष्पा देवी को हायर सेंटर सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया। जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
डीएम ने सीएमओ नैनीताल को मरीज के उचित उपचार और देखभाल के निर्देश दिए। पुष्पा देवी के परिजनों ने त्वरित सहायता के लिए डीएम का आभार व्यक्त किया।