बागेश्वर। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक अध्यापक की परीक्षा संपन्न हो गई है। जिले के चार परीक्षा केंद्रों में 1185 अभ्यर्थियों में से 1100 ने परीक्षा दी और 85 अनुपस्थित रहे।
रविवार को प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच लिखित परीक्षा कराई गई। चार परीक्षा केंद्रों में आनंदी एकेडमी में 240 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 224 ने परीक्षा दी और 16 ने नहीं दी। कंट्रीवाइड स्कूल में 368 अभ्यर्थियों में से 349 ने परीक्षा दी और 19 परीक्षा में नहीं बैठे। सरस्वती शिशु मंदिर मेंं 232 अभ्यर्थियों पंजीकृत थे। इसमें से 211 ने परीक्षा दी और 21 ने परीक्षा नहीं दी। विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका में 345 में से 316 ने परीक्षा दी और 29 परीक्षा देने नहीं आए।
एडीएम एनएस नबियाल ने बताया कि चारों परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न हो गई है। परीक्षा के दौरान पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की चेकिंग, एलआईयू, एसओजी की निगरानी, केंद्र के भीतर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ना ले जाने के लिए चेकिंग हुई। सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों से केंद्रों पर नजर बनाई रखी गई।