बागेश्वर में देश विदेश से आए 90 पर्यटकों के दल ने बाबा बागनाथ के किए दर्शन,अमरीका और इंग्लैड के पर्यटकों को भी भाई बाबा की नगरी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में देश विदेश से आए 90 पर्यटकों के दल ने बाबा बागनाथ के किए दर्शन

– अमरीका और इंग्लैड के पर्यटकों को भी भाई बाबा की नगरी

 

बागेश्वर : बागेश्वर के बाबा बागनाथ के दर्शन को साल भर हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते है। बागनाथ मंदिर का पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। मंदिर में आज भी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अमेरिका, इंग्लैंड और उड़ीसा से 90 पर्यटकों का दल बागेश्वर पहुँचा। बागेश्वर पहुंचकर पर्यटकों ने बागनाथ मंदिर के दर्शन किए और यहाँ के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की। पर्यटकों के दल में 60 महिलाएं और 30 पुरुष शामिल है। जिनका नेतृत्व मास्टर ओम सी किरण ने किया। साथ ही दल में डॉक्टर जे सुब्बाराव, जे ई प्रशांत, लक्ष्मी, प्रणेता प्रसाद, बौधन, नवीन आदि शामिल थे। इस दल में अमेरिका से दीप्ति और इंग्लैंड से विक्रांत भी शामिल थे। बागनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने बताया की बाबा बागनाथ का मंदिर कत्यूरी राजाओं के काल का उत्तर भारत में एकमात्र प्राचीन शिव मंदिर है जो दक्षिण मुखी है। जिसमें शिव शक्ति की जलहरी पूर्व दिशा को है। यहाँ शिव पार्वती एक साथ स्वयंभू रूप में जलहरी के मध्य विद्यमान हैं। यह बागेश्वर ज़िले का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है और ज़िले का नाम भी इसी मंदिर के नाम पर पड़ा है। यह सरयू नदी और गोमती नदी एवं सरस्वती (अदृश्य नदी) के संगम पर बागेश्वर नगर में स्थित है। मंदिर के दर्शन को वर्ष भर हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते है। यहां बाबा सभी की मन्नते पूरी करते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News