वार्तालाप कार्यशाला में बड़ी संख्या में जिले के पत्रकारों ने की शिरकत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : पीआईबी देहरादून द्वारा शुक्रवार को बागेश्वर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की सटीक, विश्वसनीय एवं प्रभावी जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना रहा।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि, सरकारी विभागों के अधिकारी तथा सूचना विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


पीआईबी द्वारा वार्तालाप कार्यक्रम में प्रधानमंत्री क़रीब कल्याण योजना थीम पर कार्यक्रम किया गया। साथ ही सरदार @150 यूनिटी मार्च और तम्बाकू मुक्त युवा को लेकर व्याख्यान भी दिया गया। इस दौरान तम्बाकू मुक्त युवा को लेकर सभी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता, लाभार्थियों और पत्रकारों ने कार्यक्रम में शपथ भी ली।

पीआईबी देहरादून के सहायक निदेशक श्री संजीव सुन्द्रियाल ने कहा कि “मीडिया सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करती है। इसलिए यह आवश्यक है कि पत्रकार जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी आमजन तक पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह वार्तालाप मीडिया और सरकार के बीच संवाद का सेतु है। पत्रकार योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं, हमारा लक्ष्य सही और प्रमाणिक सूचना उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के साथ सांझा संवाद और प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी जिज्ञासाएँ रखीं और सूचना के पारदर्शी प्रसार पर चर्चा की।

कार्यशाला में क्षेत्रीय पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने सहभागिता की। सभी ने सहमति व्यक्त की कि पत्रकारों को योजनाओं से संबंधित प्रमाणिक और समयबद्ध जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे विकासपरक सूचनाओं को जन-जन तक पहुँचा सकें।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्य ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। ऐसी कार्यशालाएँ प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद बढ़ाने के साथ-साथ सही सूचना के प्रवाह को भी सशक्त बनाती हैं। उन्होंने तथ्य-आधारित रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों को विश्वसनीय स्रोतों तक पहुँच आवश्यक बताई।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि मीडिया समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सही जानकारी जनता तक पहुँचना आवश्यक है, जिससे विकासपरक पत्रकारिता को बल मिलता है।

जिलाधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन प्रशासन और मीडिया के बीच विश्वास और समन्वय को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सूचनाएँ स्पष्ट और समय पर जनता तक पहुँचे तो नीति निर्माण प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी बनती है। जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारिता के इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया।

परियोजना निदेशक श्रीमती शिल्पी पंत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना थीम पर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएँ गरीबों, किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही हैं।

इस दौरान राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या और PIB के सहायक निदेशक संजीव सुंद्रियाल जी द्वारा लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित हुए कई लोगों ने मीडिया और अधिकारियों के सामने उन्हें मिलने वाले लाभ को साझा भी किया।
इअन्य विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी—


मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना आदि ने किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है। आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा दी है।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और सरदार @ 150 यूनिटी मार्च विषय पर विशेष चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियाँ प्रदर्शित की गईं। वार्तालाप के दौरान मुख्यविकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, जिले के पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी—
मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना आदि ने किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है। आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News