चम्पावत। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के स्टेयरिंग फेल हो गए।चालक की सूझबूझ से 33 यात्रियों की जान बच गई। घटना शनिवार को पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास घटी। यह स्थान चम्पावत से 53 किलोमीटर दूर है। पिथौरागढ़ से बरेली जा रही बस में अचानक स्टेयरिंग फेल होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
हालांकि चालक ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे चट्टान से टकरा दिया। जिससे बस रुक गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया कि बस के यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस के माध्यम से बरेली के लिए रवाना कर दिया गया है।
बीते दिनों भी पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली जा रही एक बस लोहाघाट के पास देवराड़ी बैंड में फेन बेल्ट की खराबी के कारण तीन घंटे तक खड़ी रही थी।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आए दिन तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लगातार हो रही घटनाओं से यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।