बागेश्वर तहसील रोड स्थित एक गोदाम में अचानक लगी आग

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में दिवाली की देर रात तहसील रोड के गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है. आग को देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन की टीम को सूचना दी। फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील रोड में विवेक होटल के समीप दीप ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगने वाली जगह पर एक बाइक के होने की भी सूचना प्राप्त है। इसके अलावा गोदाम में अन्य सामान भी था जो आग की चपेट में आने से जल गया हैं। हालांकि फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पा लिया है।

Breaking News