डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। भाजपा पार्टी कार्यालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

रविवार को हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने मुखर्जी के योगदान और देश सेवा के प्रति समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके विचार से युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि भाजपा डॉ. मुखर्जी के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी।

विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करके एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत की। उन्होंने भारतीय राजनीति में नैतिकता और पारदर्शिता का महत्वपूर्ण स्थान स्थापित किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगर अध्यक्ष रमेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संजय परिहार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रणजीत दास, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, गणेश सुरकाली, दीपक गस्याल, मथुरा प्रसाद, जीवन्ती कांडपाल, विमला कपकोटी, धीरेन्द्र परिहार, गोपाल राम आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News