अपर पीसीएस प्री परीक्षा हुई संपन्न, 528 अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा 

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 1355 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 515 और दूसरी पाली में 528 अनुपस्थित रहे।

 विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा स्थित केंद्र में 561 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 342 और दूसरी पाली में 336 ने परीक्षा दी। पहली पाली में 218 और दूसरी पाली में 224 अनुपस्थित रहे। एक अभ्यर्थी ने केंद्र स्थानांतरित किया था।

विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कालेज में 312 पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष पहली पाली में 184 और दूसरी पाली में 183 ने परीक्षा दी। यहां पहली पाली में 128 और दूसरी पाली में 129 अनुपस्थित रहे।

कंट्रीवाइट पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में 482 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 313 और दूसरी पाली में 307 ने परीक्षा दी। इस केंद्र में पहली पाली में 169 और दूसरी पाली में 175 अनुपस्थित रहे। परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम एनएस नबियाल ने बताया कि तीनों परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News