बागेश्वर में बर्ड फ्लू के केस पर प्रशासन सर्तक, 10 किमी में लगा प्रतिबंध

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) नियंत्रण हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम सोली के 10 किलोमीटर दायरे में कुक्कुट पक्षियों और उनके उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, अन्य जनपदों से कुक्कुट पक्षियों के आवागमन को अग्रिम आदेश तक रोकने और मृत मुर्गियों के निस्तारण को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम सोली के 1 किलोमीटर दायरे में सभी पक्षियों को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार तुरंत समाप्त (कुलिंग) किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और ये सभी कदम केवल जनहित में बुनियादी सुरक्षा उपाय के रूप में उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने, वन विभाग को प्रवासी पक्षियों की निगरानी करने तथा सीमावर्ती चेकपोस्ट पर पुलिस को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. जोशी ने बताया कि जनपद में कुक्कुट पक्षियों के सैंपल लेकर आईवीआरआई बरेली भेजे जा रहे हैं। कौसानी के ग्राम सोली स्थित एक मुर्गी फार्म में मुर्गियों की असामान्य मृत्यु की सूचना मिलने पर मृत पक्षियों के सैम्पल टॉक्सीकॉलॉजिकल परीक्षण के लिए भेजे गए थे, जिनमें एवियन इन्फ्लूएंजा के लक्षण पाए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, उप जिलाधिकारी गरुड़ प्रियंका रानी, उप जिलाधिकारी कपकोट अनिल रावत, सीओ पुलिस, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुपमा ह्यांकि, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पंकज जोशी तथा सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News