न्याय पंचायतों में पहुँची प्रशासनिक सेवाएं, जनसमस्याओं पर प्रभावी कार्यवाही,

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखंड कपकोट की न्याय पंचायत असों एवं विकासखंड बागेश्वर की न्याय पंचायत आरे में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया।

आरे न्याय पंचायत का शिविर विकासखंड सभागार में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने कुल 80 समस्याएं सुनीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया। उन्होंने जल निगम व पेयजल से जुड़े मामलों में शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित करने, नेटवर्क संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान और किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने के निर्देश दिए। वन्यजीव-मानव संघर्ष से संबंधित शिकायतों पर वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए, साथ ही मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।

आपदा से जुड़े सभी आकलनों का थर्ड पार्टी निरीक्षण एक माह के भीतर पूर्ण करने तथा कोई भी प्रकरण लंबित न रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सिंचाई का पानी प्रत्येक खेत तक पहुंचाने के लिए ठोस योजनाएं तैयार करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही प्रशासन का मुख्य दायित्व है। शिविर में मुख्यतः बिजली, पेयजल, सिंचाई, आपदा एवं वन्यजीव क्षति से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुईं।

शिविर में विधायक सुरेश गड़िया एवं पार्वती दास ने सहभागिता की। विधायक सुरेश गड़िया ने कार्यक्रम को सरकार और जनता के बीच प्रभावी संवाद का सशक्त माध्यम बताया, वहीं पार्वती दास ने बहुद्देशीय शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विकासखंड कपकोट की न्याय पंचायत असों में इंटर कॉलेज में जन-जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने की, जबकि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

शिविर में विकासखंड के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत, सिंचाई आदि से संबंधित कुल 46 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 26 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के संबंध में विधायक एवं उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान शिविर के नोडल अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज जोशी, खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

दोनों शिविरों के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सूचना प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए गए, जहाँ अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में 960 लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर विभिन्न सेवाओं और जानकारियों का लाभ उठाया। कुल 116 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 53 का निस्तारण कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News