भारी बारिश का अलर्ट, बागेश्वर के सभी स्कूल-कॉलेज कल रहेंगे बंद

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 25 अगस्त 2025 (सोमवार) के लिए जिले में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान में अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। आदेशानुसार जनपद अंतर्गत सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी एक दिन के लिए बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें।

Breaking News