भारी बारिश की चेतावनी के चलते 14 सितंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जनपद में 14 सितंबर, 2024 को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अत्यधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने रैड अलर्ट जारी किया है।

जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आशीष भटगांई ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए 14 सितंबर (शनिवार) को जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Breaking News