बिना नंबर प्लेट और नशे में धुत आल्टो चालक गिरफ्तार, पुलिस ने किया वाहन सीज का चालान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। यातायात उपनिरीक्षक जीवन सिंह सामंत के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के तहत भराड़ी स्टैंड के पास बिना नंबर प्लेट की आल्टो कार को रोका गया। अल्कोमीटर परीक्षण में पाया गया कि चालक शराब के नशे में था और वाहन में सवारियां बैठाकर यात्रा कर रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार किया और वाहन को सीज कर दिया।

इधर सरयू पुल के पास तेज आवाज करने वाले रेट्रो साइलेंसर युक्त बुलेट का भी चालान किया गया। ध्वनि प्रदूषण के कारण मौके पर ही बुलेट का साइलेंसर उतार दिया गया। पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News