अनुसूचित जाति के अधिकारों की रक्षा के लिए अम्बेडकर चेतना मंच ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में अम्बेडकर चेतना मंच के सदस्यों ने समाज में अनुसूचित जातियों के खिलाफ हो रहे अन्याय और अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मंच के संरक्षक और अध्यक्ष किशन विश्वकर्मा ने बताया कि देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों और सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा है। मंच ने इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए समाज में जातिगत भेदभाव समाप्त करने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाने की मांग की है।

मंच के सदस्यों ने बताया कि अनुसूचित जातियों के लोग आज भी समाज में भेदभाव और अत्याचार का सामना कर रहे हैं, जो संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है। मंच ने मांग की है कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई तेज की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि दलित वर्ग भयमुक्त होकर अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News