बागेश्वर में फिर दम तोड़ती दिखी 108 सेवा, मरीज पहुंचाने के बाद बीच सड़क पर बंद हुई एम्बुलेंस

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिन 108 एम्बुलेंस को ज़रूरत के वक्त जीवनरक्षक कहा जाता है, वही अब मरीजों और परिजनों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। रविवार को जिला अस्पताल परिसर में एक बार फिर ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एम्बुलेंस जैसे ही आगे बढ़ी, वाहन अचानक बीच सड़क पर बंद हो गया। देखते ही देखते पीछे लंबा जाम लग गया। मजबूर होकर स्थानीय लोगों और पत्रकारों को एम्बुलेंस को धक्का लगाकर स्टार्ट कराना पड़ा। जिले में 108 एम्बुलेंस के बार-बार खराब होने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। लोग बताते हैं कि एम्बुलेंस सेवा पर से भरोसा उठने लगा है। कई बार आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक लाने में देरी होती है, जिससे गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। वहीं घटना के वक्त जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही से जिले में कई लोगों को नुकसान झेलना पड़ा है। बावजूद इसके सरकार न तो कंपनी पर कार्रवाई कर रही है और न ही सुधार की कोई ठोस पहल दिख रही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं है। आमजन की जिंदगी दांव पर लगी है, लेकिन सत्ता पक्ष मौन है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में सफर करना अब भय से खाली नहीं है। मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के बजाय गाड़ी के बीच रास्ते में खराब हो जाने का डर हर वक्त बना रहता है। ऐसे में गंभीर मरीजों के जीवन पर लगातार खतरा मंडराता दिख रहा है।

Ad Ad
Breaking News