बारिश का पानी आबादी क्षेत्र में घुसने से नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कठायतबाड़ा में जलभराव की समस्या से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जलभराव का कारण बन रहे कलमठ को बंद करने की मांग की है।

कठायतबाड़ा के लोगों का कहना है कि पिंडारी मार्ग पर लोनिवि ने बारिश के पानी की निकासी के लिए कलमठ बनाया था। यह कलमठ निकासी नहीं होने से परेशानी का कारण बन गया है। बारिश के दिनों में कलमठ में जाने वाला पानी सीधे आबादी क्षेत्र में घुस जाता है। पूर्व में भी समस्या को लेकर कई बार विभाग को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

क्षेत्रवासियों ने कलमठ को बंद कर निकास नाली के माध्यम से समीप के गधेरे में बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध करवाने की मांग की। इस मौके पर दीपक खेतवाल, महेश बिष्ट, अनीता, कंचन, पार्वती देवी, रंजना नगरकोटी, खष्टी देवी, हेमा हरड़िया, कांति देवी, हरीश सिंह, नीतू मेहता, दरवान सिंह हरड़िया, आनंदी गोस्वामी, हेमा हरड़िया, रेनू जोशी, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News