अजब-गजब चोरी, चोर ब्रिज के नट बोल्ट उड़ा ले गए, रानीबाग से काठगोदाम तक जाम में फंसे यात्री

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिले से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। चोर काठगोदाम स्थित बैली ब्रिज के नट बोल्ट खोलकर ले गए। न तो विभाग को भनक लगी और न ही चंद कदम दूरी स्थित चाैकी की पुलिस को। विभाग के पुल की जांच करने पर यह खुलासा हुआ। अप्रैल 2022 से पहले कुमाऊं के पर्वतीय जिलों को जोड़ने वाले कलसिया नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन व एनएच ने पुल के पास में ब्रिज बनाने की योजना बनाई। अप्रैल में पुल तैयार कर यातायात चालू कर दिया गया। लंबे समय तक यह साथ देता रहा लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें दिक्कत आने लगी। एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार समय-समय पर ढीले नट-बोल्ट को कसा जाता रहा।इसी बीच चोरों ने इन्हें चोरी कर लिए। अब स्थिति यह आ गई कि मरम्मत के लिए पुल को पूरी तरह बंद करना पड़ रहा है। आवाजाही दूसरे पुल से होगी। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार से काठगोदाम कलसिया पर बना बैली ब्रिज 25 मार्च तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पुल के डेक प्लेट्स को खोलकर दोबारा लगाना है। चोरों ने नट-बोल्ट चोरी किए हैं।

Breaking News