जिले को वैलनेस हब बनाने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा और योग क्रियाओं का लाभ जल्द ही उपलब्ध होगा। इस दिशा में पर्यटन विभाग और आयुर्वेद विभाग ने होम स्टे संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में आयुर्वेद योग पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा की सेवाओं पर चर्चा की गई।

दोनों विभागों द्वारा किए गए विचार-मंथन में यह निर्णय लिया गया कि होम स्टे संचालक अपने मेहमानों को इन सेवाओं के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वैलनेस सेवाओं की जानकारी देने पर जोर दिया गया।

संचालकों को योग कक्षाओं में भाग लेने के लिए भी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी गई। इस बैठक में जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर निष्ठा शर्मा कोहली ने अध्यक्षता की जबकि संचालन का कार्य डॉक्टर ऐजल पटेल ने किया।

इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, डॉ. संजय, डॉ. विजय और डीपीएम गौरव बिष्ट भी उपस्थित रहे। इस पहल से बागेश्वर को एक वैलनेस हब के रूप में विकसित करने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News