बागेश्वर: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मजियाखेत में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा कोहली शर्मा के निर्देशन में राखी से एक दिन पूर्व नन्हे-मुन्ने बच्चों को राखी के साथ एक पौधे का बीज बांटा गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण की भावना जगाना है। बच्चे इन बीजों को अपने घर पर लगाकर उनकी देखभाल करेंगे, जिससे हरियाली बढ़ेगी और प्रकृति से जुड़ाव भी होगा। यह अनोखा तोहफा राखी के त्योहार को सिर्फ भाई-बहन के प्रेम तक सीमित नहीं रखता, बल्कि धरती मां की रक्षा का संदेश भी देता है।

