बागेश्वर के ठेकेदारों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 23 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठेकेदारों ने राज्य में निर्माण कार्यों के दौरान हो रही विभिन्न समस्याओं और कठिनाइयों पर चिंता जताई, जिससे उत्तराखंड के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ठेकेदारों ने बताया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए वे आंदोलनरत हैं और इसके पहले चरण के तहत राज्यभर में निर्माण कार्यों की निविदाओं का बहिष्कार किया जा रहा है।
ठेकेदारों का कहना है कि निर्माण कार्यों से जुड़े कई मुद्दों का हल न निकलने के कारण उन्हें गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उनकी 23 सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि राज्य के विकास कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो सकें।